String literals: single या double quotes के अंतर्गत दिए जाने वाले मूल्य String literals के अंतर्गत आते हैं, जैसे-
“Mohan”
“Position-01”
‘UP012’ आदि।
स्ट्रिंग के अंतर्गत पाठ (text) को संग्रहीत (store) किया जाता है। अतः पाठ सामग्री
की लंबाई में प्रयुक्त लाइनों की दृष्टि से इनके दो प्रकार किए जा सकते हैं-
a). Single line String- वे Strings जिनमें केवल एक लाइन का पाठ
हो, जैसे-
my_name= “Hi, my name is Mr. X”
b). Multi line String- वे Strings जिनमें एक से अधिक लाइनों का
पाठ हो, जैसे-
my_Intro= “Hi, my name is Mr. X. I live in New Delhi.
This is the Calital of India. India is a great country. ….”
Multiple line String का निर्माण दो प्रकार
से किया जाता है-
· प्रत्येक लाइन के अंत में black slash का प्रयोग करना, जैसे-
my_Intro= “Hi, my name is Mr. X. \
I live in New Delhi. \
This is the Calital of India.\
India is a great country. ….”
· triple quotation marks का प्रयोग करना, जैसे-
my_Intro= '''Hi, my name is Mr. X.
I live in New Delhi.
This is the Calital of India.
India is a great country. …. '''
इसे रन करके निम्नलिखित प्रकार से देखा जा सकता है-
No comments:
Post a Comment