elif
जब से अधिक conditions का क्रमशः परीक्षण करने के बाद कोई निर्णय देना होता
है तो elif कथनों का प्रयोग किया जाता है। इन्हें C या C# भाषाओं में प्रयुक्त if-else if ladder
की तरह समझ सकते हैं। इन्हें लिखने की विधि को निम्नलिखित प्रकार से
समझा जा सकता है-
if expression 1:
# block of
statements
elif expression 2:
# block of
statements
elif expression 3:
# block of
statements
else:
# block of
statements
उदाहरण के लिए किसी विद्यार्थी
द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर उसके- First, Second, Third division और Fail का निर्धारण करने के लिए elif कथनों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित प्रकार से प्रोग्राम निर्मित किया जा
सकता है-
marks = int (input("Enter the Marks: "))
if marks >= 60:
print("First")
elif marks >= 45:
print("Second")
elif marks >= 33:
print("Third")
else:
print("Fail")
इसे प्रोग्राम में करके देखते हैं।
यहाँ पहले ‘77’ अंकों का इनपुट दिया जा रहा है-
अब ‘34’ अंक देकर देखते हैं-
आगे प्रोग्रामिंग में इनका विस्तृत प्रयोग किया जाएगा, इसलिए बहुत अधिक उदाहरण नहीं दिए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment