Total Pageviews

Wednesday, September 13, 2023

पाइथन में elif

elif

जब से अधिक conditions का क्रमशः परीक्षण करने के बाद कोई निर्णय देना होता है तो elif कथनों का प्रयोग किया जाता है। इन्हें C या C# भाषाओं में प्रयुक्त if-else if ladder की तरह समझ सकते हैं। इन्हें लिखने की विधि को निम्नलिखित प्रकार से समझा जा सकता है-

if expression 1:  

    # block of statements  

 

elif expression 2:  

    # block of statements  

elif expression 3:  

    # block of statements  

else:  

    # block of statements 

उदाहरण के लिए किसी विद्यार्थी द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर उसके- First, Second, Third division और Fail का निर्धारण करने के लिए elif कथनों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित प्रकार से प्रोग्राम निर्मित किया जा सकता है-

marks = int (input("Enter the Marks: "))

if marks >= 60:

print("First")

elif marks >= 45:

print("Second")

elif marks >= 33:

print("Third")

else:

print("Fail")

इसे प्रोग्राम में करके देखते हैं। यहाँ पहले ‘77’ अंकों का इनपुट दिया जा रहा है-

अब ‘34’ अंक देकर देखते हैं-

आगे प्रोग्रामिंग में इनका विस्तृत प्रयोग किया जाएगा, इसलिए बहुत अधिक उदाहरण नहीं दिए जा रहे हैं। 




No comments:

Post a Comment