If-else
if कथन अपने condition
के केवल true होने पर ही काम करते हैं। उनमें यह निर्देश
नहीं होता कि false होने पर क्या किया जाए। इसके लिए if-else
का प्रयोग करते हैं। इसमें if-block द्वारा condition के true होने पर बताए गए कार्य संपादित किए जाते
हैं और else block द्वारा condition के false होने पर बताए गए कार्य संपादित किए जाते
हैं। उदाहरण के लिए यदि किसी लिस्ट में दिए गए नामों और अंकों में से 33 अंक या
उससे अधिक पाने वाले विद्यार्थियों के नाम एक जगह प्रिंट करने हों और 33 अंक से कम
पाने वाले विद्यार्थियों के नाम दूसरी जगह प्रिंट करने हों तो इस प्रकार से कोड
किया जा सकता है-
marks = int (input())
name = "abc"
if (marks >= 33):
print (name, marks)
else:
print (name, marks)
इसे पाइथन में करके देखते हैं-
No comments:
Post a Comment