एक व्यवस्था के रूप में भाषा (Language as a System)
प्रत्येक भाषा एक बहुस्तरीय व्यवस्था होती
है,
जिसमें 'स्वनिम से लेकर प्रोक्ति' तक विविध इकाइयां पाई जाती हैं। भाषाविज्ञान में इन इकाइयों की चर्चा
निम्नलिखित स्तरों के अंतर्गत की जाती है-
स्वनिम- रूपिम - शब्द/पद - पदबंध - उपवाक्य
- वाक्य - प्रोक्ति - अर्थ
इन स्तरों के गठन दृष्टि से
निम्नलिखित उपव्यवस्थाएँ पाई जाती हैं-
जब हम किसी भाषा की संरचना की बात करते हैं,
तो उपयुक्त स्तरों और उपव्यवस्थाओं में से केवल उन स्तरों को चुनते
हैं, जिनकी संरचना के स्पष्ट नियम दिए जा सकते हैं अथवा
व्यवस्थित विवेचन किया जा सकता है। आगे 'भाषा और संरचना'
शीर्षक के अंतर्गत इन्हें संक्षेप में समझते हैं।
No comments:
Post a Comment