हिंदी की पद (रूप) संरचना (Pad (Morph) Structure of Hindi)
किसी भी भाषा की पद
संरचना या रूप संरचना से तात्पर्य है- उस भाषा में मूल शब्दों को व्यवस्थित रूप से
जानना तथा यह भी जानना कि उन शब्दों से उनके शब्द रूपों का निर्माण कैसे होता है?
साथ ही पद संरचना के अंतर्गत हम यह भी देख सकते हैं कि उन शब्दों और
शब्द रूपों का वाक्य में व्यवहार किस प्रकार से होता है? अतः
पद संरचना या रूप संरचना के अंतर्गत निम्नलिखित बिंदुओं का समावेश किया जाता है-
विकारी और अविकारी
शब्दवर्ग या शब्दभेद
संज्ञा शब्दों की पद (रूप) संरचना
सर्वनाम शब्दों की पद (रूप) संरचना
क्रिया शब्दों की पद (रूप) संरचना
विशेषण शब्दों की पद (रूप) संरचना
अन्य शब्दों की पद (रूप) संरचना
उपर्युक्त सभी
शीर्षकों में से किसी को भी के बारे में पढ़ने के लिए उनमें से किसी
को भी क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment